मेड्रिड, 17 फरवरी (आईएएनएस)। फ्रेंच फारवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन के एकमात्र गोल की बदौलत एटलेटिको मेड्रिड ने शनिवार रात यहां स्पेनिश लीग के 24वें दौर के मुकाबले में रायो वालेकानो को 1-0 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रियल बेतिस और रियल मेड्रिड के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में हार झेलने वाली एटलेटिको ने इस मैच में खराब शुरुआत की। पहले हाफ में मेजबान टीम ने गोल करने के दो अच्छे मौके बनाए।
इस जीत के बाद तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद एटलेटिको के 47 अंक हो गए हैं जबकि पहले पायदान पर काबिज बार्सिलोना के 54 अंक हैं। वालेकानो 23 अंकों के साथ 18वें स्थान पर बनी हुई है।
एटलेटिको के खिलाड़ी पहले हाफ में खराब फॉर्म से जूझते नजर आए और अहम मौकों पर गेंद पर से नियंत्रण खोया।
मैच के 26वें और 35वें मिनट में वालेकानो ने आक्रमण किया लेकिन दोनों बार मेहमान टीम के गोलकीपर जान ओब्लाक के बेहतरीन बचाव किए।
दूसरे हाफ में एटलेटिको ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया। 60वें मिनट में एटलेटिको के कोच दो बदवाल किए और थॉमस लेमार और डिएगो कोस्टा को मौका दिया।
इन दोनों खिलाड़ियों के आने के बाद भी एटलेटिको के फारवर्ड खिलाड़ी जूझते नजर आए। हालांकि, 73वें मिनट में उन्हें कामयाबी मिली।
अल्वारो मोराटा ने गेंद ग्रीजमैन को पास दी जिन्होंने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।