मेड्रिड, 22 जून (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल लीग का 2015-16 सत्र का समापन रविवार को हुआ।
रविवार को खेले गए मुकाबले में ओसासुना ने गिरोना को हराकर आगामी सत्र के लिए ला लीगा में अपनी जगह बना ली और ऐसा पहली बार हुआ है कि इस लीग को 1.4 करोड़ प्रशंसकों ने देखा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एलएफपी द्वारा प्रदर्शित आंकड़ों से यह सामने आया है कि ला लीगा और सेकेंड डिवीजन में हुए 848 मुकाबलों के दौरान कुल 14,014,099 समर्थक मौजूद रहे।
इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 1.4 करोड़ लोगों ने स्पेनिश लीग के सत्र को देखा है। पिछले सत्र की तुलना में 125, 917 अधिक लोगों ने वर्तमान सत्र को देखा।
स्टेडियमों में ला लगी सत्र के मैच देखने की टिकटों की कीमत में प्रशंसकों द्वारा शिकायतें किए जाने के बावजूद इसके दर्शकों में इजाफा हुआ है।
इस सत्र में रियल मेड्रिड और बार्सिलोना क्लब के मुकाबलों को अधिक दर्शक देखने पहुंचे।