गुड़गांव, 7 जून (आईएएनएस)। स्पाइसजेट के सह-प्रमोटर और अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा है कि ग्राहकों का भरोसा जीतने के बाद कंपनी अपने विमानों की संख्या बढ़ाएगी।
कंपनी की 10वीं स्थापना सालगिरह के मौके पर शनिवार को यहां आयोजित एक समारोह में अजय सिंह ने कहा, “कंपनी का कारोबार बढ़ाने की विस्तृत योजना के तहत स्पाइसजेट की फिलहाल प्राथमिकता ग्राहकों का भरोसा जीतना है। उसके बाद कंपनी विस्तार पर ध्यान देगी।”
उन्होंने कहा, “स्पाइसजेट का कारोबार फिर से बेहतर होता जा रहा है। फंडिंग का आकार इस पर निर्भर करता है कि कंपनी को कितने की जरूरत है। हम विमानों की संख्या बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं।”
सिंह ने कहा कि उन्होंने अब तक कंपनी में 800 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है। कंपनी के संकट में घिरने के बाद सिंह ने कंपनी की कमान फिर से संभाल ली है।
उन्होंने कहा, “हम ऐसे मोड़ पर खड़े थे, जहां विमानन कंपनी लगभग बंद हो चुकी थी। अब ध्यान ग्राहकों का भरोसा जीतने पर है। इस पर कुछ और महीने काम किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “कुछ निवेशक कंपनी में रुचि रखते हैं। हमारे सामने विकल्प खुले ेहुए हैं।”
लगातार सात तिमाहियों तक घाटा दर्ज करने के बाद कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 22.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
गत वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 321.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।