Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » स्नूकर : इंडियन ओपन में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया

स्नूकर : इंडियन ओपन में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया

मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआत इंडियन ओपन वर्ल्ड प्रोफेशनल रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट में निराशाजनक रही और मंगलवार को छह वाइल्ड कार्ड एंट्री में से चार खिलाड़ियों को हार के बाद बाहर होना पड़ा।

धर्मेंद्र लिली के पास अंतिम-64 ड्रा में क्वालीफाई करने का अच्छा मौका था लेकिन 3-1 की बढ़त के बाद वह विश्व के 74वें रैकिंग के खिलाड़ी चीन के लु हाओतियान से 3-4 से हार गए।

भारत के ही नीरज कुमार भी थाईलैंड के थेपाचाइया से 0-4 से हार कर बाहर हो गए। एक अन्य मुकाबले में इंग्लैंड के सैम बेयर्ड ने पहला फ्रेम गंवाने के बाद वापसी की और ब्रिजेश दमानी को 4-1 से हराया। इंग्लैंड के ही एमड डफी ने सुमित तलवार को 4-0 से हराया।

हार के बाद दमानी ने कहा, “हमें इन पेशेवर खिलाड़ियों से यही सीखना होगा। हम जब भी गलती करते हैं तो यह खिलाड़ी इसका पूरा फायदा उठाते हैं और अच्छे अंका हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं। पहला फ्रेम जीतने के बाद मेरे पास मौका था लेकिन दूसरे फ्रेम में एक गलती से मैच बदल गया।”

स्नूकर : इंडियन ओपन में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया Reviewed by on . मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआत इंडियन ओपन वर्ल्ड प्रोफेशनल रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट में निराशाजनक रही और मंगलवार को छह वाइल्ड कार्ड एंट मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआत इंडियन ओपन वर्ल्ड प्रोफेशनल रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट में निराशाजनक रही और मंगलवार को छह वाइल्ड कार्ड एंट Rating:
scroll to top