अगतला/इम्फाल/शिलांग, 21 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय में गुरुवार को फाउंडेशन दिवस का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय के लोगों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “स्थापना दिवस के अवसर पर मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के लोगों को बधाई। मैं इन राज्यों की विकास यात्रा की कामना करता हूं।”
त्रिपुरा सरकार के एक अधिकारी ने अगरतला में कहा, “त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने यहां स्थापना दिवस का जश्न मनाने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया।”
राज्यभर में 23 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर इम्फाल के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और उप मुख्यमंत्री ने एक बैठक को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से राज्य की मदद के लिए उदारता दिखाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मणिपुर को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है और केंद्र सरकार राज्य की मदद नहीं कर रही है।”
सिंह ने कहा, “राज्य का दर्जा प्राप्त करने के बाद से मणिपुर ने विकास के क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है और देश के बाकी हिस्सों के साथ तालमेल रखने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।”
स्थापना दिवस के अवसर पर महिला पोलो का प्रचार किया गया, जिसके चलते ऑल मणिपुर पोलो एसोसिएशन ने राज्य में पहली बार महिला पोलो टूर्नामेंट का आयोजन किया है।
उल्लेखनीय है कि पांच किलोमीटर की मिनी मैराथन ‘रन फॉर नॉर्थ-ईस्ट’ में बूढ़े और जवान सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। वहीं मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने गुरुवार को फायर ब्रिगेड जमीन से हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ को रवाना किया था।
खेल मंत्री जेनिथ संगमा, जेनिथ संगमा भारतीय मुक्केबाजी स्टार एम.सी. मैरी कॉम और बॉलीवुड स्टार मिलिंद सोमन जैसे कलाकारों ने इस रंगीन दौड़ में भाग लिया।
त्रिपुरा और मणिपुर की पूर्व रियासतों को अक्टूबर 1949 में भारत से मिला दिया गया था। इसके बाद यह 21 जनवरी 1972 को पूर्ण राज्य बन गए।
पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971 के तहत मेघालय पूर्ण राज्य बनने से पहले असम का हिस्सा था।