मेलबर्न, 19 जनवरी (आईएएनएस)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मीडिया की उन रपटों की जानकारी से इंकार नहीं किया है जिनमें कहा गया है कि पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज स्टुअर्ट मैक्गिल ने विक्टोरिया के सर्वोच्च न्यायालय में उसके खिलाफ याचिका दायर की है।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार मैक्गिल ने सीए से कथित बकाए 16 लाख डॉलर अतिरिक्त पुरस्कार राशि की मांग की है।
दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मैक्गिल ने साथ ही सूद और मुकदमे की लागत के तौर पर 984,543 डॉलर की मांग भी है।
सीए के प्रवक्ता ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से कहा, “हमें मीडिया में आ रही खबरों की जानकारी है लेकिन अभी हम इस पर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।”
मैक्गिल ने आस्ट्रेलिया की ओर से 44 टेस्ट मैच खेलते हुए 29.02 की औसत से 208 विकेट हासिल किए।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।