नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। तेलुगू टेलीविजन जगत में नई रचनात्मकता लाने के उद्देश्य से स्टार इंडिया मा टेलीविजन नेटवर्क के प्रसारण अधिकार खरीद रहा है।
इस बारे में बुधवार को आधिकारिक बयान जारी कर जानकारी दी गई। समझौते के तहत जहां स्टार इंडिया तेलुगू टेलीविजन जगत में अपनी मौजूदगी दर्ज करेगा, वहीं तेलुगू टेलीविजन बाजार में भी रचनात्मक विविधता आएगी।
स्टार इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उदय शंकर ने कहा, “तेलुगू बाजार एक महत्वपूर्ण बाजार है, लेकिन यहां नवाचार की कमी है। हमें यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कर इस स्थिति को बदलना है और सामग्री की गुणवत्ता को बढ़ाना है। हम मा टीवी नेटवर्क की प्रबंधन टीम की रचनात्मकता और गुणवत्त से काफी प्रभावित हैं।”
मा टेलीविजन नेटवर्क के अध्यक्ष निम्मागद्दा प्रसाद का कहना है कि दो नेटवर्क कंपनियों का साथ आना तेलुगू टीवी बाजार के लिए फायदेमंद होगा।
मा टेलीविजन नेटवर्क तेलुगू भाषा की एक बड़ी प्रसारक है।