नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि स्टार्टअप इंडिया कैम्पेन से देश में इनोवेटिव इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा, “मेरी सरकार ने स्टार्टअप इंडिया पहल की शुरुआत की है जिससे देश में नवाचार के परितंत्र को बढ़ावा मिलेगा।”
राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने बजट सत्र का पारंपरिक शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि सरकार का स्किल इंडिया मिशन रफ्तार पकड़ रहा है और पिछले साल 76 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया।
किसानों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने पर उन्होंने कहा, “प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को 50 फीसदी सहायता बढ़ाई गई और उनकी पात्रता की शर्तो में भी ढील दी गई।”