मेलबर्न, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की राष्ट्रीय चैम्पियन महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने रविवार को 15,000 डॉलर इनामी राशि वाले विक्टोरिया ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट के महिला वर्ग का खिताब जीत लिया।
जोशना ने फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीय डेनमार्क की लाइन हैनसेन को 11-5, 11-4, 11-9 से हराकर शानदार अंदाज में खिताब अपने नाम किया।
जोशना को अपने करियर का 10वां डब्ल्यूएसए खिताब जीतने में मात्र 32 मिनट संघर्ष करना पड़ा।
पिछली बार उन्होंने अप्रैल, 2014 में रिचमंड ओपन खिताब जीता था।
जोशना पिछले सप्ताह ही लाइन से हार गई थीं। हालांकि इस बार उन्होंने अपनी हार का बदला लेते हुए दिखा दिया कि जब वह फॉर्म में हों तो किसी को भी हराने का माद्दा रखती हैं।
मैच के जोशना ने कहा, “यह एक चुनौतीपूर्ण मैच था। खासकर जब लाइन ने संघर्ष करते हुए तीसरे गेम में स्कोर 9-9 से बराबर कर लिया था।”
गौरतलब है कि कुछ ही दिन इसी जगह आस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने वाला है और जोशना अपनी जीत से पूरी तरह संतुष्ट हैं।