तिरुवनंतपुरम, 12 जुलाई (आईएएनएस)। सौरभ घोषाल और जोशना चिनप्पा ने रविवार को 63वें सीनियर राष्ट्रीय स्क्वॉश चैम्पियनशिप में क्रमश: पुरुष एवं महिला वर्ग के खिताबों पर कब्जा जमाया।
पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन हरिंदर पाल सिंह संधू शुरुआत दो गेम जीतने के बाद एक समय 6-2 से आगे चल रहे थे और लगातार दूसरे वर्ष उलटफेर करते लग रहे थे।
सौरभ ने लेकिन आश्चर्यजनक वापसी की और मैच को निर्णायक पांचवें चरण में खींच ले गए, जिसमें उन्होंने आसान जीत के साथ करियर का 10वां राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर लिया।
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली और जोशना चिनप्पा ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए मौजूदा जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन हर्षित कौर जवांडा को तीन गेम्स में हरा दिया।
चिनप्पा ने इसके साथ ही करियर का 14वां राष्ट्रीय खिताब जीत लिया। राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड भुवनेश्वरी कुमारी के नाम है। उन्होंने 16 खिताब जीते हैं।