टोरंटो, 21 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की सारा जेन पेरी ने शीर्ष भारतीय महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल को फाइनल में मात देकर डब्ल्यूएसए ग्रेनाइट ओपन खिताब जीत लिया।
पांच दिन पहले ही ब्रिटिश नेशनल खिताब पर कब्जा जमाने वाली पेरी के करियर का यह दूसरा ग्रेनाइट ओपन खिताब है।
पेरी अक्टूबर, 2011 के बाद से अब तक हुई तीन भिड़ंत में 13वीं विश्व वरीय पल्लिकल को हराने में पहली बार कामयाब रहीं।
पल्लिकल ने फाइनल मुकाबले की शानदार शुरुआत की और 16वीं विश्व वरीय पेरी को पहले गेम में हराने में कामयाब रहीं, लेकिन पेरी ने अगले तीनों गेम जीतकर पल्लिकल को 8-11, 11-6, 12-10, 11-7 से मात दे दी।
पेरी 11वीं बार ग्रेनाइट ओपन के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं, और खिताब जीतने की राह में उन्होंने शीर्ष वरीय एवं मौजूदा चैम्पियन एमांडा सोभी को मात दी।
दूसरे गेम के बाद स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद पल्लिकल ने तीसरे गेम में जमकर संघर्ष किया और स्कोर को 10-10 कर दिया, हालांकि पेरी ने आखिरी दो अंक हासिल कर यह गेम अपने नाम कर लिया और 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।
चौथे गेम में पल्लिकल दो बार बढ़त लेने में कामयाब रहीं, लेकिन पेरी ने जबरदस्त वापसी करते हुए आखिरी पांच अंक हासिल कर मैच जीत लिया।
पेरी का डब्ल्यूएसए वर्ल्ड टूर में यह आठवीं खिताबी जीत है।