चेन्नई, 27 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के अभय सिंह और समिता शिवकुमार ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए आईएसए ओपन जूनियर स्क्वॉश टूर्नामेंट के क्रमश: बालक यू-17 और बालिका यू-15 वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर गए।
अभय ने जहां दूसरे वरीय दिल्ली के रोबिन सिंह मान को 11-6, 6-11, 11-9, 11-8 से हराया, वहीं समिता ने भी दूसरी वरीय महाराष्ट्र की नवमी शर्मा को 11-2, 11-4, 3-11, 11-13, 11-8 से मात दे दी।
अभय और रोबिन सिंह के बीच यह आठवां मुकाबला था, जिसमें अभय ने पहली बार जीत हासिल की।