एडिनबर्ग, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्कॉटलैंड की एक नर्स में एक बार फिर इबोला वायरस पाया गया है। इससे पहले दिसंबर 2014 में वह इबोला वायरस से संक्रमित हुई थी।
बीबीसी की रपट के मुताबिक, ग्रेटर ग्लासगो हेल्थ बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि पॉलिने कैफर्की में वायरस मौजूद है। लेकिन बोर्ड ने कहा कि यह मूल संक्रमण से बचा रह गया वायरस है। यानी यह छूत से नहीं हुआ है।
39 वर्षीय यह नर्स सिएरा लियोन में इबोला के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के दौरान इस वायरस से संक्रमित हो गई थी। उसे लंदन के रॉयल फ्री अस्पताल में एक अलग इकाई में वापस लाकर भर्ती कराया गया है।
पॉलिने कैफर्की साउथ लंनार्कशायर में कैम्बसलैंग की निवासी है। उसने दिसंबर 2014 में इस वायरस से संक्रमित होने के बाद रॉयल फ्री अस्पताल की एक अलग इकाई में पूरे एक महीने बिताया था।
फिलहाल उनकी हालत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सरकारी सूत्रों ने कहा है कि उसे विशेषज्ञ इकाई में स्थानांतरित किया जाना एक अत्यंत एहतियाती प्रक्रिया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, (डब्ल्यूएचओ) इबोला का संक्रमण शरीर से निकलने वाले द्रवों के जरिए होता है। यह वायरस सामान्य संपर्क से नहीं फैलता है।
पश्चिम अफ्रीका में इस वायरस के प्रकोप से 11,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
मार्च 2014 के बाद से पहली बार पिछले सप्ताह कोई नया मामला सामने नहीं आया।