नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को कथित रूप से निजी क्षेत्र को सौंपने पर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर रविवार को बरसे। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपने स्कूल और अस्पतालों को न चला सके, उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “पंजाब सरकार सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को निजी क्षेत्र को सौंप रही है? एक ऐसी सरकार, जो अपने ही स्कूल और अस्पतालों को चला न सके, उसके सत्ता में बने रहने का कोई कारण नहीं है।”
केजरीवाल ने समाचार पत्रों में प्रकाशित पंजाब स्वास्थ्य विभाग के एक सार्वजनिक नोटिस को साझा किया जिसमें कहा गया है, “सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी मोड) में चलाने के लिए एक्सप्रेशन आफ इंटेरेस्ट।”
नोटिस में कहा गया है कि राज्य सरकार ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व ग्रामीण इलाकों में सीएचसी और पीएचसी की स्थापना की है।
इसमें कहा गया है, “इनके भवनों का निर्माण हो चुका है। विभाग इन स्वास्थ्य संस्थानों को पीपीपी मोड में चलाने के लिए निजी क्षेत्र को आमंत्रित कर रहा है।”