नई दिल्ली: सोशल साइट एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स पेज ने घोषणा की है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने उनके प्लेटफॉर्म के विशिष्ट एकाउंट और पोस्ट को रोकने के लिए कार्यकारी आदेश जारी किए हैं, ऐसा न करने पर अधिकारियों को जुर्माना और कारावास की सजा होगी.
22 फरवरी को एक पोस्ट में एक्स के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स ने घोषणा की, ‘भारत सरकार ने एक्स को विशिष्ट एकाउंट और पोस्टों पर कार्रवाई करने के लिए कार्यकारी आदेश जारी किए हैं, जो महत्वपूर्ण जुर्माना और कारावास सहित संभावित दंड के अधीन हैं.’
पोस्ट में कहा गया है कि हालांकि एक्स अनुपालन करने के लिए उत्सुक है, लेकिन वह आदेश से सहमत नहीं है.
बयान में कहा गया, ‘आदेशों के अनुपालन में हम इन एकाउंट और पोस्टों को केवल भारत में ही रोक देंगे; हालांकि, हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और मानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इन पदों तक विस्तारित होनी चाहिए.’