एडिलेड, 15 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप 2015 में रविवार को भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच जारी मुकाबला सोशल साइट ट्विटर पर भी हैशटैगइंडियावर्सेसपाक से शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है।
यह हैशटैग दुनिया में तीसरे जबकि भारत में दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। दुनिया भर के कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर इस मुकाबले के रोमांच से जुड़ी बातें साझा की।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ का मानना है कि इस मैच में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी है और टीम ने अच्छी शुरुआत की है।
मैकग्राथ ने ट्वीट किया किया कि भारत 300 से ज्यादा का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब होगा।
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान ने भी विराट कोहली को शतक लगाने क लिए बधाई दी।
भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने भी ट्विटर के जरिए भारत के अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने एडिलेड में प्रशंसकों के साथ खिंची एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की।