लंदन, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व मिडफील्डर जेर्मेन जेनस का मानना है कि ओले गुनार सोलशाएर को मैनचेस्टर युनाइटेड का मुख्य कोच चुनना सही निर्णय नहीं था।
इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने पिछले महीने ही सोलशाएर को टीम का स्थायी कोच नियुक्त किया। सोलशाएर को युनाइटेड ने पिछले साल पूर्व कोच जोस मोरिन्हो की जगह टीम का अंतरिम कोच बनाया था, लेकिन अब क्लब ने उनके साथ तीन वर्षो का करार कर लिया है।
सोलशाएर की कोचिंग में युनाइटेड को पिछले सात मैचो में से पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, सोलशाएर को युनाइटेड का कोच बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर जेनस ने कहा, “मुझे लगता है कि ओले के साथ यह सब भावनात्मक था। यह एक भावनात्मक निर्णय था और किसी भी काम के लिए एक सोची-समझी ता*++++++++++++++++++++++++++++र्*क निर्णय होना चाहिए।”
मैनचेस्टर युनाइटेड को बुधवार को ही बार्सिलोना के हाथों चैम्पियंस लीग के मैच में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा है।
जेनस ने कहा, “जिन चीजों से उन्हें (सोलशाएर को) दूर होने की जरूरत है, उनमें से एक ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड रास्ता’ भी है। पेप गार्डियोला जब मैनचेस्टर सिटी में आए तो उन्होंने यह नहीं कहा कि खिताब जीतने के लिए मैनसिनी और पेलेग्रिनी ने क्या किया। वह आए और उन्होंने वही किया जो वह करना चाहता था।”
पूर्व मिडफील्डर ने आगे कहा, “जुर्गन क्लॉप ने जो कुछ भी लिवरपूल में किया यह उनकी अपनी शैली थी। यही यूनाइटेड की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें ऐसा व्यक्ति ढूंढने की जरूरत है जो फग्र्यूसन के करीब हो सकता है। उन्हें एक नई पहचान खोजने की जरूरत है। । मोरिन्हो ने ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन क्लब ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।”