महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एजेंसियों ने संयुक्त रूप से पत्र लिखकर उनसे अंतर्राष्ट्रीय समुदायों को सहायता करने के लिए प्रोत्साहित करने की गुजारिश की है, ताकि जो गलती 2011 में हुई थी उसकी पुनरावृत्ति न हो और सूखे से राहत के लिए और आजीविका की बहाली के लिए तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया है।
एजेंसियों के मुताबिक, “हम समय से आगे निकलकर काम करने की कोशिश कर रहे हैं, यह समय प्रभावी ढंग से साथ आने का है और समूची अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली के साथ आकर फिर से उस घटना (2011 का अकाल) की पुनरावृत्ति नहीं होने देने के संकल्प को बनाए रखना है।”
एजेंसियों का कहना है कि 2010-11 में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रणालीगत विफलताओं के कारण सोमालिया को भयावह अकाल का समाना करना पड़ा, जिसके चलते 260,000 लोगों की मौत हो गई, उनमें आधी से ज्यादा संख्या बच्चों की थी। इस घटना के बाद से उन्होंने भविष्य में फिर किसी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देने का संकल्प लिया है।