मोगादिशु, 28 मार्च (आईएएनएस)। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में पुलिस ने माका मुकरमा होटल में मुठभेड़ के दौरान अल शबाब आतंकवादी समूह के पांच आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रपट के मुताबिक, अल शबाब के आतंकवादी शुक्रवार शाम जबर्दस्ती होटल में घुसे। कुछ आतंकवादी सोमालिया राष्ट्रीय सैन्यकर्मी के वेश में थे। इसके बाद उनकी सुरक्षाबलों से भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई, जो 16 घंटे तक चली।
होटल के अंदर शनिवार सुबह तक विस्फोट की आवाजों को साफ सुना जा सकता था, जिसके कारण माना जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस ने कहा है कि पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
शुक्रवार को मिस्र के दौरे पर गए सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने इस घटना की निंदा की और मामले की जांच के लिए कहा।