मोगादिशू, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। सोमालिया के खाड़ी क्षेत्र में सैनिक अड्डे पर सोमालियाई राष्ट्रीय सेना और अल-शबाब आतंकी संगठन के बीच संघर्ष में कम से कम 20 आतंकी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक सैन्य अधिकारी खालिफ शायर ने कहा कि बैदोआ शहर के निकट सैनिक अड्डे पर हमले की कोशिश के दौरान अल-शबाब आतंकी संगठन के कम से कम 20 आतंकी मारे गए।
इस संघर्ष में सेना के जवानों के हताहत होने के बारे में उन्होंने कोई उल्लेख नहीं किया।
हालांकि अल-शबाब संगठन ने सैनिक अड्डे पर कब्जा करने का दावा किया है।
आतंकी संगठन ने कहा कि 10 सैनिकों को मार गिराने के बाद उसने सोमालियाई राष्ट्रीय सेना (एसएनए) के अड्डे पर कब्जा कर लिया है। बैदोआ सोमालिया के दक्षिण पश्चिम प्रांत की राजधानी है।
उल्लेखनीय है कि सोमालिया के सुरक्षा बलों ने इस सप्ताह अल-शबाब के कम से कम छह आतंकियों को मार गिराया था और उसके तीन लड़ाकों को बंदी बना लिया था। इसके बाद यह ताजा घटना हुई है।
हाल में आतंकियों ने शेबेल्ले के निचले इलाकों में एयू और सोमाली सैनिकों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं, जिससे कई रणनीतिक शहरों पर उनका कब्जा हो गया है। हालांकि इन शहरों पर थोड़े समय के लिए उनका पहले भी कब्जा था।