लॉस एंजेलिस, 10 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्म श्रृंखला ‘स्पाइडर-मैन’ की निर्माता सोनी पिक्च र्स एंटरटेंमेंट ने मारवल स्टूडियोज के साथ गठबंधन की घोषणा की है।
वर्ष 1999 से ‘स्पाइडर-मैन’ की कड़ियां बना रही सोनी पिक्च र्स अब फिल्म का नया संस्करण मारवल स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाएगी।
वेबसाइट ‘वेरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, ‘स्पाइडर-मैन’ श्रृंखला की अगली फिल्म 28 जुलाई 2017 को सिनेमाघरों में आएगी।
सोनी पिक्च र्स ने स्पाइडर-मैन की कॉमिक किताब की कहानी पर फिल्म बनाने का अधिकार 70 लाख डॉलर में मारवल से खरीदा था और बीते 15 सालों से फिल्म की निर्माता रही है।
सोनी पिक्च र्स की घोषणा के अनुसार, सोनी और मारवल ‘स्पाइडर-मैन’ की नई फिल्म के लिए नए अभिनेता के साथ अनुबंध करेंगे। श्रृंखला की पिछली दो फिल्मों ‘द अमेजिंग स्पाइडर-मैन’ और ‘द अमेजिंग स्पाइडर-मैन2’ में अभिनेता एंड्र्यू गार्फील्ड ने स्पाइडर-मैन की भूमिका निभाई थी।