नई दिल्ली – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में बड़े बदलाव की संभावना बढ़ गई है। अमेरिका में सोने की कीमत अब 3198 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है, जो एक नया रिकॉर्ड है। इस प्रभाव के भारत में सोने की कीमत पर भी पड़ने की उम्मीद है। आज भारतीय बाजार में सोने की कीमत 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।
बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव 125 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 90,996 रुपये था, वहीं चांदी की कीमत 99,536 रुपये प्रति किलोग्राम रही। आज बाजार खुलने पर इन कीमतों में बदलाव हो सकता है, विशेषकर अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ फैसले का असर देखने को मिलेगा।