नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में चार महीनों से ज्यादा समय बाद सोमवार को सोना फिर चमका और इसने प्रति 10 ग्राम 28 हजार रुपये मूल्य का आंकड़ा पार कर लिया। चांदी में मगर गिरावट आई।
मजबूत वैश्विक रुझानों तथा शगुन का मौसम होने के कारण सोने की खरीदारी के मद्देनजर सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम 28,080 रुपये देखी गई।
मांग में कमी के कारण चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर हालांकि जारी रहा। चांदी की कीमत 45 रुपये गिरकर प्रति किलोग्राम 39,100 रुपये रही।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।