Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सोना घोटाले में मां की संलिप्तता नहीं : नमल राजपक्षे

सोना घोटाले में मां की संलिप्तता नहीं : नमल राजपक्षे

कोलंबो, 27 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे ने मंगलवार को उन आरोपों को दृढ़तापूर्वक खारिज किया, जिसके अनुसार उनकी मां सोना घोटाले में शामिल हैं। साथ ही नवनिर्वाचित सरकार से यह आग्रह किया कि वह उन्हें अकेला छोड़ दे।

पूर्व राष्ट्रपति के बड़े बेटे तथा सांसद नमल राजपक्षे ने कहा उनकी मां व पूर्व प्रथम महिला शिरांथी राजपक्षे किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं और उनपर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नमल ने कहा, “यदि इसका मुख्य उद्देश्य राजनीतिक प्रतिशोध है, तो मेरे पिता और मुझपर हमला किया जाए । मेरी मां व भाई के खिलाफ झूठे आरोप लगाना बंद करें।”

देश में 50 करोड़ रुपये के सोना घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर शिरांथी राजपक्षे के खिलाफ रिश्वत एवं भ्रष्टाचार आयोग में सोमवार को एक शिकायत दर्ज की गई थी।

यह शिकायत एक पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति को झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि वह खजाने का 100 किलोग्राम सोना बेचने के षडयंत्र की जांच में जुटे थे।

पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक की पत्नी श्यामली परेरा ने आयोग के परिसर के बाहर कहा, “सैन्य खुफिया इकाई ने मेरे पति को सूचना दी थी कि खजाने से 50 करोड़ रुपये मूल्य के 100 किलोग्राम सोने की ठगी की गई, जिसमें शिरांथी राजपक्षे शामिल थी।”

हालांकि नमल राजपक्षे ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताकर उसे खारिज करते हुए कहा कि उनके परिवार को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है।

सोना घोटाले में मां की संलिप्तता नहीं : नमल राजपक्षे Reviewed by on . कोलंबो, 27 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे ने मंगलवार को उन आरोपों को दृढ़तापूर्वक खारिज किया, जिसके अनुसार उनकी मां सोना कोलंबो, 27 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे ने मंगलवार को उन आरोपों को दृढ़तापूर्वक खारिज किया, जिसके अनुसार उनकी मां सोना Rating:
scroll to top