Monday , 1 July 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » सोचीः आज पदकों के 8 सेटों के लिए मुकाबले

सोचीः आज पदकों के 8 सेटों के लिए मुकाबले

9DSC_6434आज, रविवार को सोची शीतकालीन ओलिंपिक खेलों में पदकों के आठ सेटों के लिए खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं।

इनमें बियाथ्लोन, अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, लूग, स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और स्केटिंग आदि वर्गों की प्रतिस्पर्धाएँ शामिल हैं। रूसी खिलाड़ियों को फिगर स्केटिंग टीम प्रतियोगिता, महिला बियाथ्लोन स्प्रिंट, लूग और पुरुषों की स्कीथ्लोन जैसी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने की उम्मीद है।

भारत के लूगर शिव केशवन, जो ओलिंपिक झंडे के तले खेलों में भाग ले रहे हैं, फिलहाल केवल 37-वें स्थान पर हैं।

सोचीः आज पदकों के 8 सेटों के लिए मुकाबले Reviewed by on . आज, रविवार को सोची शीतकालीन ओलिंपिक खेलों में पदकों के आठ सेटों के लिए खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इनमें बियाथ्लोन, अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, लूग आज, रविवार को सोची शीतकालीन ओलिंपिक खेलों में पदकों के आठ सेटों के लिए खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इनमें बियाथ्लोन, अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, लूग Rating:
scroll to top