मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा अंग्रेजी फिल्म ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ से हॉलीवुड फिल्मों में शुरुआत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह हिंदी माध्यम के स्कूल से पढ़े हैं और कभी सोचा नहीं था कि अंग्रजी भाषा की फिल्म का निर्देशन कर पाएंगे।
चोपड़ा के लिए ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सपने के पूरा होने जैसा है।
चोपड़ा ने मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर लांच पर कहा, “मेरे लिए ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ फिल्म नहीं है, यह मेरा सपना है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक अंग्रेजी फिल्म की कहानी लिखूंगा और फिल्म का निर्माता-निर्देशक होऊंगा।”
उन्होंने कहा, “कभी नहीं सोचा था कि जेम्स कैमरन और अल्फांसो कुआरन जैसे फिल्मकार फिल्म देखने के बाद इतनी अच्छी टिप्पणियां करेंगे।”
चोपड़ा और अभिजात जोशी द्वारा लिखी गई ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ की कहानी अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर प्रतिद्वंद्वी गिरोहों की जंग, भाईचारा, वफादारी के सिद्धांत और हिंसा की प्रवृति पर आधारित है।
फिल्म 10 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।