Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » सैयद मोदी मास्टर्स : सायना, कश्यप की खिताबी जीत (लीड-1)

सैयद मोदी मास्टर्स : सायना, कश्यप की खिताबी जीत (लीड-1)

लखनऊ, 25 जनवरी (आईएएनएस)। देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी एवं मौजूदा चैम्पियन सायना नेहवाल ने रविवार को मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मैरीन को मात देकर लगातार दूसरी बार सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया मास्टर्स खिताब जीत लिया।

वहीं पुरुष एकल वर्ग में पारुपल्ली कश्यप ने हमवतन चौथी विश्व वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर खिताबी जीत हासिल कर ली।

बाबू बनारसी दास इनडोर स्टेडियम में हुए 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले ग्रांप्री. गोल्ड टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सायना ने पहले गेम में 19-21 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की कड़ा संघर्ष करते हुए दो मैच प्वाइंट बचाए और दूसरा गेम 25-23 से जीत लिया।

दूसरा गेम जीतने के साथ आत्मविश्वास में लौट चुकीं सायना ने तीसरे गेम में अपने प्रदर्शन में और सुधार लाते हुए मैरीन को 21-16 से मात देकर मैच अपने नाम कर लिया।

तीसरी विश्व वरीय वरीयता प्राप्त सायना की मैरीन से यह तीसरी भिड़ंत थी, जिसमें उन्होंने लगातार तीसरी जीत हासिल की।

सायना ने पिछले वर्ष हमवतन पी. वी. सिंधू को मात देकर खिताब जीता था, हालांकि सिंधू इस बार सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकीं।

मैरीन के खिलाफ सायना की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले गेम में वह एक समय 2-5 से पीछे चल रही थीं, हालांकि सायना ने वापसी करते हुए 15-11 की बढ़त ले ली।

सायना पहले गेम में जीत की ओर बढ़ रही थीं कि मैरीन ने चौंकाते हुए लगातार पांच अंक हासिल कर 19-17 की बढ़त हासल कर ली और 21-19 से गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में एक समय सायना 10-6 से आगे दिख रही थीं, लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए बेहद कड़ा मुकाबला हुआ और स्कोर 23-23 से बराबर रहने के बाद सायना ने धैर्य से काम लेते हुए आखिरी दो अंक हासिल कर दूसरा गेम 25-23 से जीत लिया।

दूसरा गेम जीत मैच में वापसी कर चुकीं सायना का हौसला बढ़ चुका था और तीसरे गेम में 3-3 के स्कोर के बाद एक बार बढ़त लेने के बाद सायना ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और 21-16 से गेम जीत लिया।

पुरुष एकल वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप और पिछले वर्ष पांच बार के विश्व चैम्पियन लिन डैन को मात देकर चीन ओपन सुपर सीरीज जीतने वाले श्रीकांत के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

कश्यप हालांकि 52 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में श्रीकांत को 23-21, 23-21 से मात देने में सफल रहे।

सैयद मोदी मास्टर्स : सायना, कश्यप की खिताबी जीत (लीड-1) Reviewed by on . लखनऊ, 25 जनवरी (आईएएनएस)। देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी एवं मौजूदा चैम्पियन सायना नेहवाल ने रविवार को मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मैरीन को मात लखनऊ, 25 जनवरी (आईएएनएस)। देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी एवं मौजूदा चैम्पियन सायना नेहवाल ने रविवार को मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मैरीन को मात Rating:
scroll to top