सियोल, 3 जून (आईएएनएस)। सैमसंग बढ़ती अनिश्चितता के कारण मुख्य कारोबार पर जोर देगी। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को. के उपाध्यक्ष ली जेई-योंग इसी संदेश को दक्षिण कोरिया के प्रौद्योगिकी दिग्गजों से साझा करना चाहते हैं, ताकि उनके कारोबार को मिल रही चुनौतियों से पार पा सकें।
सियोल, 3 जून (आईएएनएस)। सैमसंग बढ़ती अनिश्चितता के कारण मुख्य कारोबार पर जोर देगी। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को. के उपाध्यक्ष ली जेई-योंग इसी संदेश को दक्षिण कोरिया के प्रौद्योगिकी दिग्गजों से साझा करना चाहते हैं, ताकि उनके कारोबार को मिल रही चुनौतियों से पार पा सकें।
समाचार एजेंसी योनहाप की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि ली ने सैमसंग के प्रमुख खंडों के पांच प्रमुखों के साथ सप्ताहांत में कारोबारी रणनीति को लेकर बैठक की थी, क्योंकि मेमोरी चिप का कारोबार कमजोर है और अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनातनी और गंभीर होती जा रही है।
वास्तव में, दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप और हैंडसेट निर्माता ने प्रमुख प्रौद्योगिकीयों में नवाचार और तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी उद्योग में एक अग्रणी स्थिति बनाए रखने के लिए नए विकास इंजनों को बढ़ावा देने की कसम खाई।
सियोल के दक्षिण में स्थित ह्वासोंग में एक उत्पादन लाइन में शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ली ने कहा, “हमें अल्पकालिक अवसरों और प्रदर्शनों को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “सैमसंग को तेजी से बदलते परिवेश में दीर्घकालिक व्यवसायों के लिए मूलभूत तकनीकों को हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”
यह बैठक ऐसे समय में हुई जब सैमसंग मेमोरी चिप और डिस्प्ले के कारोबार में मंदी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही वैश्विक स्मार्टफोन के कारोबार में भी सुस्ती छाई है।
कंपनी के सेमीकंडक्टकर कारोबार से उसके कुल राजस्व का 70 फीसदी प्राप्त होता है, जिसमें काफी मंदी देखने को मिल रही है।