रियो डी जनेरियो, 13 जुलाई (आईएएनएस)। साओ पाउलो और ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर पाउलो हेनरीक गांसो स्पेनिश क्लब सेविला जाने के लिए तैयार हैं।
सेविला के साथ गांसो का करार कथित तौर पर 95 लाख यूरो में हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजीलियाई क्लब ने मंगलवार को कहा कि वे 26 वर्षीय खिलाड़ी के स्थानांतरण की तैयारी कर रहे हैं।
‘ईएसपीएन’ को दिए अपने बयान में साओ पाउलो के अध्यक्ष कार्लोस सिल्वा ने कहा, “यह गांसो की इच्छा थी और हम इस बारे में कुछ भी नहीं कर सकते। किसी खिलाड़ी को उसकी इच्छा पूरी करने से रोकना सही नहीं है।”
अध्यक्ष ने कहा कि टीम में उन्हें गांसो जैसे विरल प्रतिभाशाली खिलाड़ी की कमी खलेगी। उन्होंने खिलाड़ी की कुछ चीजों को मानने की स्वीकृति दी है और यह उनमें से एक है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि नौकरशाही मुद्दों के कारण गांसो के स्थानांतरण की घोषणा में देरी हो रही है।
गांसो को ब्राजील के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माना जाता रहा है।