ऑस्टीन (टेक्सास), 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। मौजूदा एफ-1 चैम्पियन लुइस हैमिल्टन ने कहा है कि वह अपने बचपन के हीरो आयर्टन सेन्ना के रिकॉर्ड की बराबरी कर बेहद खुश हैं।
एफ-1 टीम मर्सिडीज के ब्रिटिश चालक हैमिल्टन ने रविवार को अमेरिकी ग्रांप्री. खिताब जीत ली और इसके साथ ही उन्होंने सेन्ना के तीन एफ-1 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
समाचार चैनल बीबीसी के वेब पोर्टल पर रविवार को हैमिल्टन के हवाले से कहा गया है, “पिछले दो बार से आखिरी रेस बेहद कांटें की रह रही थी। इस बार भी अगर यह बहुत रोमांचक नहीं रहा तो खास तो रहा ही। सेन्ना के रिकॉर्ड की बराबरी करना बेहद खुशी प्रदान करने वाला रहा, क्योंकि वह हमेशा से मेरे आदर्श और प्ररेणास्रोत रहे हैं।”
सेन्ना 1988, 1990 और 1991 में विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने में सफल रहे थे।
हैमिल्टन ने कहा कि वह हमेशा से सेन्ना की बराबरी करना चाहते थे। गौरतलब है कि सेन्ना की सैन मारिनो ग्रांप्री.-1994 के दौरान कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।
हैमिल्टन ने कहा, “मेरे लिए हमेशा से तीन विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतना रहा है, जो सेन्ना पहले कर चुके हैं। मुझे नहीं पता मैं आगे क्या करने वाला हूं। अब ऐसा कोई है ही नहीं जिसकी मैं बराबरी करना चाहूं या जिससे मैं प्रतिस्पर्धा करना चाहूं।”
हैमिल्टन एफ-1 में 43 जीत हासिल कर चुके हैं, जो सेन्ना से दो जीत अधिक है।