Wednesday , 13 November 2024

Home » भारत » सेन्ट्रल बैंक के मैनेजर की गोलियों से भूनकर हत्या

सेन्ट्रल बैंक के मैनेजर की गोलियों से भूनकर हत्या

गोरखपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से संतकबीरनगर निवासी दीनानाथ यादव गोरखपुर में सेंट्रेल बैंक आफ इण्डिया में बतौर रिजनल मैनेजर तैनात थे। वह अपनी पत्नी व बेटों के साथ शाहपुर के अशोक नगर में रहते थे। बताया जाता है कि मंगलवार की रात दीनानाथ अपनी इंडिगो कार से घर जा रहे थे। घर के पास एक मोड़ पर तीन बाइक सवार असलहाधारी बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

गोलियां लगने से वह लहुलूहान होकर कार में ही गिर पड़े। अचानक गोलियों की आवाज सुन लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले तो हमलावर वहां से फरार हो गए। इसके बाद घायल दीनानाथ को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया,जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

हत्या की खबर पाकर मौके पर एसएसपी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। छानबीन के बाद दीनानाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

सेन्ट्रल बैंक के मैनेजर की गोलियों से भूनकर हत्या Reviewed by on . गोरखपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से संतकबीरनगर निवासी दीनानाथ यादव गोरखपुर में सेंट्रेल बैंक आफ इण्डिया में बतौर रिजनल मैनेजर तैनात थे। वह अपनी प गोरखपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से संतकबीरनगर निवासी दीनानाथ यादव गोरखपुर में सेंट्रेल बैंक आफ इण्डिया में बतौर रिजनल मैनेजर तैनात थे। वह अपनी प Rating:
scroll to top