कपूरथला(पंजाब), 1 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने सशस्त्र बलों के अधिकारियों के चयन के लिए यहां एक चयन केंद्र स्थापित किए हैं।
रक्षा विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस तरह का देश का यह चौथा केंद्र है।
भारतीय सेना के सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा स्थापित यह केंद्र राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से करीब 175 किमी दूर है। यह पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और जम्मू एवं कश्मीर के उन युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगा, जो सेना में सेवा की इच्छा रखते हैं।
पिछले साल के आंकड़े के अनुसार, ये उत्तरी राज्य कुल सैन्य भर्ती में 24 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रखते हैं।
केंद्र का उद्घाटन करते हुए पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल के.जे. सिंह ने कहा, “पंजाब में चयन केंद्र खोलने की मांग लंबे समय से लंबित थी, क्योंकि उत्तरी राज्यों अभ्यर्थियों को विशेष चयन बोर्ड के समक्ष पेश होने के लिए भोपाल, इलाहाबाद और बेंगलुरू जाना पड़ता था।”