नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 67वें भारतीय सैन्य दिवस के अवसर सेना के अदम्य साहस और बहादुरी को सलाम किया।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “मैं सैन्य दिवस पर भारतीय सेना के अदम्य साहस और बहादुरी को सलाम करता हूं। हमें उनके समर्पण और दृढ़ता पर गर्व है।”
15 जनवरी, 1949 को पहले भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल के.एम.करियप्पा ने भारत के आखिरी ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर फ्रांसिस बचर से सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली थी। उसके बाद हर साल 15 जनवरी को भारतीय सैन्य दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा सेना के विभिन्न मुख्यालयों में सैन्य परेड तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।