श्रीनगर, 18 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को सेना की गोलीबारी में एक 60 वर्षीय नागरिक कथित रूप से घायल हो गया था, जिसने मंगलवार को यहां अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अनंतनाग के हसनपुरा गांव के निवासी अब्दुल अहमद गनई को बिजबेहरा शहर में उस वक्त गोली लग गई थी, जब सैनिकों के वाहन पर आतंकवादियों के हमले के जवाब में जवानों ने गोलियां चलाई। घायल नागरिक को शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस), सौरा में भर्ती कराया गया था।