मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 487.50 अंकों की गिरावट के साथ 37,789.13 पर और निफ्टी 138.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,359.45 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 32.45 अंकों की गिरावट के साथ 38,244.18 पर खुला और 487.50 अंकों या 1.27 फीसदी गिरावट के साथ 37,789.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,248.57 के ऊपरी और 37,743.07 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 139.50 अंकों की गिरावट के साथ 14,383.19 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 172.47 अंकों की गिरावट के साथ 14,129.34 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,478.70 पर खुला और 138.45 अंकों या 1.20 फीसदी गिरावट के साथ 11,359.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,479.10 के ऊपरी और 11,346.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। ऊर्जा (2.51 फीसदी), रियल्टी (2.13), बिजली (1.62 फीसदी), यूटीलिटीज (1.44 फीसदी) व तेल एवं गैस (1.36 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।