मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुला लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट आ गई। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की गिरावट आई और निफ्टी भी 11,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया।
बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) का 30 अंकों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 9.40 बजे पिछले सत्र से 159.56 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 39,370.16 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,581.77 पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 250 अंक लुढ़ककर 39,279.47 के स्तर पर आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,614.51 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,529.72 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 अंकों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पूर्वाह्न् 9.40 बजे पिछले सत्र से 34.25 अंकों यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 11,809.50 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी 11,865.20 पर खुलने के बाद 11,870.50 उछला लेकिन इसके बाद गिरावट आ गई और सूचकांक 11,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर 11,769.50 पर आ गया। निफ्टी गुरुवार को 11,843.75 पर बंद हुआ था।