मुंबई, 17 जुलाई – घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत शुक्रवार को तेजी के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछला। निफ्टी में भी बढ़त के साथ 10800 के उपर कारोबार चल रहा था। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 184.81 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 36,656.49 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 61.80 अंकों यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 10,801.75 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 76.07 अंकों की बढ़त के साथ 36,547.75 पर खुला और 36,692.50 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 12.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,752.पर खुला और 10,805.85 तक उछला।
विदेशी बाजारों से हालांकि कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिले। बाजार के जानकार बताते हैं कि कुछ देसी कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे मिलने से कारोबार में तेजी का रुझान देखने को मिला। कई कंपनियों के वित्तीय नतीजे शुक्रवार को भी जारी होंगे।