मुंबई, 13 मार्च -भारी उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,325 अंक चढ़कर 3,4100 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 365 अंकों की बढ़त के साथ 9,955 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स निचले स्तर से 5,000 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 10,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर तक उछला। दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वैश्विक बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के कारण निचला सर्किट लगने के कारण बीएसई और एनएसई पर कारोबार 45 मिनट तक रुका रहा।
हालांकि कारोबार दोबारा शुरू होने पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में काफी तेजी से रिकवरी आई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,325.34 अंकों यानी 4.04 फीसदी की तेजी के साथ 34,103.48 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले सेंसेक्स 31,214.13 पर खुलने के बाद 29,388.97 तक लुढ़का। हालांकि 45 मिनट के ब्रेक के बाद दोबारा बाजार खुलने पर सेंसेक्स 34,769.48 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 32,778.14 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 365.05 अंकों यानी 3.81 फीसदी की बढ़त के साथ 9,955.20 पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 9,107.60 पर खुला और 8,555.15 तक लुढ़का लेकिन बाद में रिकवरी आने पर निफ्टी 10,159.40 तक उछला।
बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 258.38 अंकों यानी 2.09 फीसदी की तेजी के साथ 12,638.74 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 146.33 अंकों यानी 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 11,761.22 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी रही जबकि पांच शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (13.87 फीसदी), टाटास्टील (13.48 फीसदी), एचडीएफसी (10.33 फीसदी), सनफार्मा (8.34 फीसदी) और भारती एयरटेल (6.29 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के जिन पांच शेयरों में गिरावट रही उनमें नेस्लेइंडिया (4.12 फीसदी), एशियनपेंट (2.46 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (1.27 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (1.27 फीसदी) और एचसीएलटेक (0.05 फीसदी) शामिल हैं।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (6.39 फीसदी), धातु (5.85 फीसदी), तेल एवं गैस (5.58 फीसदी), वित्त (5.51 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (4.68 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 2,787 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,272 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,318 शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के आखिर में 197 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।