मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को समाप्त हुए कारोबारी साल 2014-15 में करीब 25 फीसदी तेजी दर्ज की गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत कारोबारी साल में 24.89 फीसदी या 5,571.22 अंकों की तेजी के साथ मंगलवार 31 मार्च 2015 को 27,957.49 पर बंद हुआ।
इसी दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.65 फीसदी या 1,786.8 अंकों की तेजी के साथ 8,491.00 पर बंद हुआ।
पिछले कुछ दिनों से बाजार में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद भी मोदी प्रभाव के कारण सूचकांकों में इतनी तेजी रही।
आम तौर पर निवेश कारोबारी साल के आखिर में मुनाफा वसूली करते हैं। बाजार में पिछले करीब 10 दिनों से देखी जा रही गिरावट का यह एक प्रमुख कारण है।
पूरे कारोबारी साल में सेंसेक्स ने 30,024.74 के ऊपरी और 22,197.51 के निचले स्तर को छुआ। इसी दौरान निफ्टी ने 9,119.20 के ऊपरी और 6,638.55 के निचले स्तर को छुआ।
बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 18.37 अंकों की गिरावट के साथ 27,957.49 पर और निफ्टी 1.30 अंक की गिरावट केसाथ 8,491.00 पर बंद हुआ।
मंगलवार को सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। टाटा पावर (3.42 फीसदी), गेल (2.37 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.85 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.78 फीसदी) और रिलायंस (1.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (2.51 फीसदी), टाटा स्टील (1.72 फीसदी), हिंडाल्को (1.71 फीसदी), भेल (1.53 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.32 फीसदी)।