मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 328.37 अंकों की तेजी के साथ 26,007.30 पर और निफ्टी 107.60 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 7,962.65 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 74.01 अंकों की गिरावट के साथ 25,604.92 पर खुला और 328.37 अंकों या 1.28 फीसदी तेजी के साथ 26,007.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,055.00 के ऊपरी और 25,549.05 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 26.90 अंकों की कमजोरी के साथ 7,828.15 पर खुला और 107.60 अंकों या 1.37 फीसदी तेजी के साथ 7,962.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,974.50 के ऊपरी और 7,822.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी बढ़ोतरी देखी गई। मिडकैप 86.74 अंकों की तेजी के साथ 11,090.49 पर और स्मॉलकैप 75.51 अंकों की तेजी के साथ 11,111.11 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (2.02 फीसदी), धातु (1.98 फीसदी), रियल्टी (1.93 फीसदी), वित्त (1.78 फीसदी) और वाहन (1.57 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तजी रही।