मुंबई, 6 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 133.06 अंकों की गिरावट के साथ 28,717.91 पर और निफ्टी 50.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,661.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41.24 अंकों की तेजी के साथ 28,892.21 पर खुला और 133.06 अंकों यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 28,717.91 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,922.85 के ऊपरी और 28,647.14 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.85 अंकों की गिरावट के साथ पर 8,696.85 पर खुला और 50.65 अंकों यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 8,661.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,726.20 के ऊपरी और 8,645.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप 112.89 अंकों की गिरावट के साथ 10,490.68 पर और स्मॉलकैप 205.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,077.34 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.84 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.74 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।