मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में पिछले संक्षिप्त कारोबारी सप्ताह में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 2.92 फीसदी या 801.50 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 28,260.14 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.94 फीसदी या 244.85 अंकों की तेजी के साथ 8,586.25 पर बंद हुआ।
शेयर बाजारों में गत सप्ताह सिर्फ तीन कारोबारी सत्र संपन्न हुए। गुरुवार और शुक्रवार को क्रमश: महावीर जयंती तथा गुडफ्राइडे के अवसर पर बाजार बंद रहे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 27 में तेजी रही, जिसमें प्रमुख रहे भारती एयरटेल (6.86 फीसदी), सन फार्मा (6.72 फीसदी), एचडीएफसी (5.71 फीसदी), टाटा मोटर्स (5.38 फीसदी) और आईटीसी (4.79 फीसदी)।
सेंसेक्स में तीन शेयरों में गिरावट रही, जिनमें शामिल रहे इंफोसिस (1.35 फीसदी), हिंडाल्को (1.05 फीसदी) और भेल (0.32 फीसदी)।
गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तीन से छह फीसदी तेजी रही। मिडकैप 3.77 फीसदी या 390.49 अंकों की तेजी के साथ 10,750.42 पर और स्मॉलकैप 6.76 फीसदी या 706.03 अंकों की तेजी के साथ 11,146.72 पर बंद हुआ।
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मंगलवार 31 मार्च 2015 को जारी आंकड़े के मुताबिक आठ प्रमुख अवसंरचना उद्योगों की विकास दर फरवरी में 1.4 फीसदी रही। अप्रैल 2014 से फरवरी 2015 की अवधि में प्रमुख अवसंरचना उद्योगों की औसत विकास दर 3.8 फीसदी रही।
यूरोजोन में विनिर्माण उत्पादन मार्च महीने में 10 महीने के ऊपरी स्तर पर दर्ज किया गया। बुधवार एक अप्रैल को जारी मार्किट इकनॉमिक्स के आंकड़ों के मुताबिक यूरोजोन विनिर्माण पीएमआई सूचकांक मार्च में 51.9 पर रहा, जो फरवरी में 51 पर था।
बुधवार एक अप्रैल को ही जारी आंकड़े के मुताबिक चीन का पर्चेजिंग मैनेजर इंडेक्स मार्च में 50.1 पर रहा, जो फरवरी में 49.9 पर था, हालांकि एचएसबीसी चीन विनिर्माण पीएमआई मार्च में घटकर 49.6 पर आग गया, जो फरवरी में 50.7 पर था।
अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 27 मार्च को जारी आंकड़े के मुताबिक, अमेरिका की आर्थिक विकास दर चौथी तिमाही में 2.2 फीसदी रही, जो तीसरी तिमाही में पांच फीसदी थी।