मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार पिछले सप्ताह चार सप्ताह से भी अधिक के निचले स्तरों पर बंद हुए। आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो जैसी बड़ी कंपनियों के दूसरी तिमाही के निराशाजनक नतीजों से सेंसेक्स-निफ्टी पर दबाव रहा। इस सप्ताह शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 2.96 फीसदी और निफ्टी में 2.77 फीसदी की गिरावट रही।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 181.31 अंकों यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,656.83 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 45.95 अंकों यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,065.80 पर बंद हुआ।
इस सप्ताह सेंसेक्स में 813.98 अंकों यानी 2.96 फीसदी की गिरावट रही। इसी तरह निफ्टी में 229.65 अंकों यानी 2.77 फीसदी की गिरावट रही। इसी तरह मिडकैप में 163.63 अंकों यानी 1.47 फीसदी और स्मॉलकैप में 203.89 अंकों यानी 1.77 फीसदी की गिरावट रही।
सेंसेक्स-निफ्टी में शुक्रवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही। शेयर बाजार के दोनों ही प्रमुख सूचकांक चार सप्ताह से भी अधिक के निचले स्तरों पर बंद हुए।
जुलाई-सितंबर 2015 तिमाही में आईटी के मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई। दूसरी तिमाही में एलएंडटी के कमजोर नतीजों की वजह से अन्य कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 181.31 अंकों यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,656.83 पर बंद हुआ, जो एक अक्टूबर 2015 के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ है।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 14.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,974.60 पर और स्मॉलकैप 88.54 अंकों की गिरावट के साथ 11,315.39 पर बंद हुआ। इस सप्ताह बीएसई में कुल 2,956 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो पिछले कारोबारी सप्ताह की तुलना में अधिक है। पिछले सप्ताह 2,773 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।
पिछले कारोबारी सत्र में अधिकतर निजी क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एक्सिस बैंक में 1.09 प्रतिशत की मजबूत रही, जबकि एचडीएफसी बैंक में 0.75 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 0.75 प्रतिशत की मामूली कमजोरी दर्ज हुई।
‘इंटरग्लोब एवियशन’ के आईपीओ खुलने की खबर से निवेशकों के सकारात्मक रुझान के बाद एयरलाइंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी सत्र में जेट एयरवेज के शेयर में 11.15 प्रतिशत, स्पाइसेज में 9.98 प्रतिशत की मजबूती रही। ‘इंटरग्लोब एवियशन’ का आईपीओ 6.15 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ के लिए 29 अक्टूबर 2015 को बोली प्रक्रिया समाप्त हो गई थी।
इसके साथ ही पिछले सप्ताह ही नागरिक विमानन मंत्री पी.अशोक गजपति राजू ने राष्ट्रीय विमानन नीति के मसौदे (एनसीएपी 2015) में संशोधन किया, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर हवाई यात्राओं के बढ़ाना रहा।