बीजिंग, 7 जून (आईएएनएस)। सेंट पीटर्सबर्ग के रेडियो मेट्रो में 6 जून को ‘कहावत जो शी जिनपिंग को पसंद है’ रूसी श्रोताओं की सभा आयोजित हुई। ‘कहावत जो शी चिनफिंग को पसंद है’ के 20 एपिसोड हैं, जिसे सीएमजी द्वारा बनाया गया है। इसमें शी चिनफिंग द्वारा अपने बयानों व लेखों में इस्तेमाल चीनी ग्रंथों की कहावतों का संशोधन किया गया है। यह कार्यक्रम ऑल-रूस टेलीविजन एंड रेडियो ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के न्यूज चैनल, सेंट पीटर्सबर्ग के रेडियो मेट्रो में प्रसारित हो रहा है।
इसमें चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के महानिदेशक शन हाईश्योंग, रूसी राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार सर्गेई ग्लेजि़एव, रूसी उपग्रह समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ब्यूरो के प्रधान वसीली पुष्कोव और मॉस्को व सेंट पीटर्सबर्ग की सरकार, उद्योग और वाणिज्य, मीडिया समेत जगतों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
शन हाईश्योंग ने श्रोताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने नए काल में चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी संबंधों का विकास करने के संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए, जो दोनों देशों के संबंधों की गुणवत्ता और स्तर उन्नत होकर नया अध्याय जोड़ने का द्योतक है।
(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)