इस्लामाबाद, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सुसान ई. राइस दिनभर के आधिकारिक दौरे पर रविवार को पाकिस्तान पहुंच रही हैं।
इस्लामाबाद, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सुसान ई. राइस दिनभर के आधिकारिक दौरे पर रविवार को पाकिस्तान पहुंच रही हैं।
डॉन की रपट के अनुसार, राइस पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा हालात पर बातचीत कर सकती हैं।
राइस प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मिल सकती हैं।
सेना के एक शीर्ष सूत्र ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहील शरीफ के साथ राइस की मुलाकात की भी पुष्टि की है। यह मुलाकात रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय में होगी, जहां क्षेत्रीय सुरक्षा हालात पर चर्चा हो सकती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित एनएसए स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद अमेरिका ने निराशा जाहिर करते हुए दोनों देशों से आग्रह किया था कि उन्हें जल्द एक औपचारिक बातचीत शुरू करनी चाहिए।
विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा था, “हम सप्ताहांत में वार्ता न होने से निराश हैं, और भारत, पाकिस्तान को जल्द ही औपचारिक वार्ता शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”