नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां सोमवार को औपचारिक वार्ता शुरू होने से पूर्व मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अब्दुल गयूम से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, “सप्ताह का आगाज मालदीव के साथ हुआ है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने औपचारिक वार्ता से पहले राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अब्दुल गयूम से मुलाकात की।”
यमीन इस वक्त दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। उन्हें सोमवार दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी है। वह उन सार्क देशों के नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने मई 2014 में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी।
सुषमा नवंबर 2014 और उसके बाद अक्टूबर 2015 में 15 वर्षो बाद भारत-मालदीव संयुक्त आयोग में शामिल होने के लिए मालदीव गई थीं।
यमीन सोमवार को अपने भारतीय समकक्ष प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे।