काठमांडू, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार और गुरुवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली से फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच सीमा के हालात और आंदोलनकारियों की मांगों को पूरा करने के लिए नेपाल सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर बात हुई।
काठमांडू, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार और गुरुवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली से फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच सीमा के हालात और आंदोलनकारियों की मांगों को पूरा करने के लिए नेपाल सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर बात हुई।
अधिकारियों ने बताया कि बातचीत ‘काफी सकारात्मक’ रही। ओली ने सुषमा को मधेसी राजनैतिक दलों की मांग को पूरा करने के लिए नेपाल सरकार द्वारा बनाए गए राजनैतिक खाके के बारे में जानकारी दी।
सुषमा ने बुधवार को नेपाल के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री कमल थापा से दिल्ली में मुलाकात के बाद ओली से फोन पर बात की।
ओली ने बातचीत में कहा कि उनकी सरकार आंदोलनकारी दलों की मांगों पर विचार करने के लिए तैयार है। संघीय इकाइयों समेत अन्य विवादास्पद मुद्दों पर बातचीत में करीब तीन महीना लगेगा।
ओली ने अपने सहयोगियों को बताया कि एक उच्चस्तरीय राजनैतिक समिति संघीय इकाइयों के सीमांकन के मुद्दे को हल करेगी। ओली के एक सहयोगी ने बताया कि उन्होंने कहा कि मधेसी दलों से सलाह मशविरे के साथ तुरंत संविधान संशोधन की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
थापा से मुलाकात के बाद सुषमा स्वराज ने नेपाल से प्रधानमंत्री स्तर का उच्च राजनैतिक आश्वासन मांगा जिससे कि नेपाल में जितना जल्दी हो, हालात सामान्य हो सकें।
ओली की तीन खास राजनैतिक दलों से वार्ता के दौरान गुरुवार को सुषमा का फोन आया। ओली ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार और मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस समस्या के राजनैतिक समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बैठक के दौरान ओली ने राजनैतिक नेतृत्व को सुषमा स्वराज के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी।