न्यूयॉर्क, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के अरब देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के अपने समकक्षों से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, “पुराने मित्र, नए साझेदार : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जीसीसी संयुक्त मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत।”
जीसीसी एक क्षेत्रीय अंतर-सरकारी राजनीतिक एवं आर्थिक संघ है, जिसमें इराक को छोड़कर फारस की खाड़ी के सभी अरब देश शामिल हैं। इसके सदस्य देशों में तेल उत्पादक देश बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले महीने यूएई के दौरे के बाद यह मंत्रिस्तरीय बैठक हुई है।