नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यहां कहा कि ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं। सरकार उनके सभी निर्णयों की सामूहिक जिम्मेदारी लेती है।
उन्होंने यहां गृहमंत्री राजनाथ सिह के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे मंत्री फैसले लेने में सक्षम हैं और इन सभी फैसलों की सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
उन्होंने कहा, “मैं स्पष्ट कर दूं कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने बयान दे दिए हैं। उन्होंने नेक इरादों के साथ अपना काम किया। इस मामले में पूरी सरकार और पार्टी की यही राय है।”