Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सुल्तान सलमान भारत के मित्र : भारतीय राजनयिक

सुल्तान सलमान भारत के मित्र : भारतीय राजनयिक

रियाद, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारत सुल्तान सलमान के नेतृत्व में सऊदी अरब के साथ मजबूत रिश्तों को लेकर आश्वस्त है। सुल्तान सलमान दिवंगत सुल्तान अब्दुल्ला की तरह ही भारत के मित्र हैं।

अरब न्यूज ने भारतीय महावाणिज्यदूत बी. एस. मुबारक के हवाले से कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में जी-20 सम्मेलन के मौके पर सुल्तान सलमान के साथ वार्ता की। इस बैठक के दौरान सऊदी शाह ने सभी क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग विस्तार की अपनी इच्छा व्यक्त की।”

भारतीय राजनयिक ने कहा, “यह भारतीयों के लिए एक खुले निमंत्रण की तरह था और हमें उम्मीद है कि आगामी सालों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे।”

पिछले सप्ताह सुल्तान अब्दुल्ला के निधन के बाद मुबारक ने कहा कि देश में तीव्र और सुचारु परिवर्तन को लेकर सरकार बहुत खुश थी।

भारत के साथ सुल्तान अब्दुल्ला के बहुत विशेष संबंध थे।

मुबारक ने कहा, “2005 में सुल्तान बनने के बाद भारत उन देशों में शामिल था, जहां उन्होंने सबसे पहले यात्रा की। सुल्तान सलमान ने भी भारत के साथ विशेष रिश्ते को बनाए रखा है। उन्होंने फरवरी 2014 में भारत की यात्रा की थी। इस दौरान कारोबारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ था।”

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तान अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के नेतृत्व में 18 सदस्यों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब भेजा।

सुल्तान सलमान भारत के मित्र : भारतीय राजनयिक Reviewed by on . रियाद, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारत सुल्तान सलमान के नेतृत्व में सऊदी अरब के साथ मजबूत रिश्तों को लेकर आश्वस्त है। सुल्तान सलमान दिवंगत सुल्तान अब्दुल्ला की तरह ही रियाद, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भारत सुल्तान सलमान के नेतृत्व में सऊदी अरब के साथ मजबूत रिश्तों को लेकर आश्वस्त है। सुल्तान सलमान दिवंगत सुल्तान अब्दुल्ला की तरह ही Rating:
scroll to top